boltBREAKING NEWS

रायला में भाजपा बूथ सम्मेलन का आयोजन संपन्न

रायला में भाजपा बूथ सम्मेलन का आयोजन संपन्न

रायला (लकी शर्मा) शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी के प्रत्याशी लालाराम बैरवा जनसंपर्क में रायला चौथ माता मंदिर पहुंचे और माता जी का आशीर्वाद लिया। जिनका ग्राम रायला के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारी मात्रा में इकट्ठा होकर स्वागत किया। बैरवा ने अपने संबोधन में बताया कि मैं एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सेवा देता रहा। बैरवा ने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया कि उनको भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाकर सेवा का मौका दिया। बैरवा ने बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास का आश्वासन दिया।

कार्यकर्ता बूथ परिचय के इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पाल सिंह, पूर्व प्रधान गजराज सिंह, भाजपा बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, रायला मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक देवरिया सरपंच सरपंच शंकर गुर्जर, पूर्व सरपंच रतनलाल सोमानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश जाट, पूर्व सरपंच शिवदयाल छिपा, मौजूद थे